आरिफ नगर निवासी नाईत जहां (40) पत्नी अजहर खान, उनका बेटा अयान (18), नाजिया (40) पत्नी आदर खान जेल रोड निवासी समीमुर्रहमान (40), खलीलुर्रहमान (38), मंगलवारा छावनी निवासी खालिद बेग (38), विदिशा, अहीर मोहल्ला निवासी मरियम (20) पत्नी एजाजुर्रहमान और निवासी अनुपम शर्मा (31) शामिल हैं। इनके अलावा एक और व्यक्ति मामूली घायल हुआ था।
अफसरों को थी दी ब्रिज के जर्जर होने की जानकारी
प्लेटफार्म पर कैंटीन चलाने वाले रमेश ने बताया- स्टेशन मास्टर से रैंप और ब्रिज के कमजोर होने और उसका हुक निकल जाने की जानकारी दी थी। लेकिन, रेलवे ने शिकायत को किया अनसुना कर दिया। हालांकि, रेलवे के अफसरों ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें रैंप या ब्रिज के जर्जर होने की जानकारी दी गई थी।
ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी रैंप गिरा
दो नंबर प्लेटफार्म पर दुकान के वेंडर अंशुमान सिंह भदौरिया ने बताया- हम ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। सुबह के 9 बजे होंगे, तिरुपति-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति इटारसी की तरफ से आ रही थी, तभी अचानक पुल का छज्जा पहले सीमेंट सा कुछ नीचे झरा इसके अगले 5 सेंकेंड में पूरा छज्जा गिर गया। हमें बाहर निकले भर का मौका मिला। एक वेंडर अजय सिंह राठौर बाहर था, उसे चोट लगी है। उसे भी नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।